NAGRI SKELETON MYSTERY : नर कंकाल मिलने का मामला उलझा, ग्रामीणों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Date:

NAGRI SKELETON MYSTERY : The case of finding a human skeleton got complicated, villagers demanded a high level investigation

नगरी, 9 अप्रैल 2025। NAGRI SKELETON MYSTERY  धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र स्थित गोरेगांव में 24 मार्च को तालाब से बरामद हुए नर कंकाल की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। घटना को पंद्रह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस जांच में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने 9 अप्रैल को थाना पहुंचकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं मिली पहचान

NAGRI SKELETON MYSTERY  पुलिस के अनुसार, नर कंकाल को पीएम (पोस्टमार्टम) के लिए भेजा गया है, लेकिन हड्डियों की दशा और पानी में लंबे समय तक रहने के कारण शिनाख्त में काफी परेशानी आ रही है। जांच टीम को अभी तक कोई ठोस क्लू नहीं मिला है, जिसके चलते केस आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

लापता युवती से जुड़ा हो सकता है मामला

NAGRI SKELETON MYSTERY  स्थानीय ग्रामीणों का शक है कि यह नर कंकाल संभवतः उसी युवती का हो सकता है, जो पिछले नौ महीने से लापता है। युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। ग्रामीणों की आशंका है कि तालाब से मिला नरकंकाल उसी का हो सकता है।

हत्या कर शव को छिपाने की आशंका

NAGRI SKELETON MYSTERY  24 मार्च को जब यह नरकंकाल मिला, तब इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव दो लकड़ी के खूंटों से बंधा था और ऊपर दो सीमेंट फेसिंग पोल रखे गए थे ताकि शव तालाब में ही डूबा रहे और बाहर न आए। पुलिस को शक है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है। गर्मी के चलते तालाब का जलस्तर घटा तो यह कंकाल नजर आया।

ग्रामीणों की मांग : SIT से जांच कराए सरकार

NAGRI SKELETON MYSTERY  स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही दोषियों की पहचान नहीं की गई और युवती की गुमशुदगी से इस मामले का संबंध नहीं जोड़ा गया, तो यह न्याय में बड़ी चूक होगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मांग की है कि इस केस की जांच SIT से कराई जाए ताकि सच सामने आ सके।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...