नई दिल्ली। भारतयी क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने अगले महीने वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी-20 कप्तानी छाड़ने जा रहे हैं। उनके इस फैसले के बाद अब खबर आ रही है कि उनसे वनडे की कप्तानी भी छीनी जा सकती है। निश्चित तौर पर ये खेल में अच्छे प्रदर्शन नहीं कर पाने से जुड़ा हुआ है। हालांकि कोहली ने कहा है कि अभी वे दो अन्य प्रारुपों में कप्तान बने रहेंगे। लेकिन इसके स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि वे 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में 50 ओवरों की टीम के कप्तान होंगे।वहीं जानकारों की मानें तो खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना कहीं न कहीं काम के बोझ के चलते भी हो सकता है। अगर 2023 तक भारत के कार्यक्रम को देखा जाए तो विश्व कप के अलावा टीम को लगभग 20 द्विपक्षीय टी20 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें कोहली कप्तान नहीं होंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने एजेंसी को बताया, विराट को पता है कि अगर टीम यूएई में टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो उन्हें सीमित ओवरों की कप्तानी से हटाया जा सकता था। जहां तक सीमित ओवरों की कप्तानी का सवाल है तो उन्होंने हटकर अच्छा किया है।
हालांकि उन्होंने अपने ऊपर से थोड़ा दबाव कम किया है क्योंकि ऐसा लग रहा है कि वे अपनी शर्तों पर काम कर रहे थे। अगर टी20 में प्रदर्शन में गिरावट आती है तो शायद 50 ओवर में प्रारूप में ऐसा नहीं हो। बीसीसीआई अगर निकट भविष्य में कोहली से 50 ओवर के प्रारूप की कप्तानी भी ले लेते हैं तो यह हैरानी भरा नहीं होगा। टी20 विश्व कप में ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहने के बाद कोहली को 50 ओवर प्रारूप में भी विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में उतरना पड़ सकता है।