Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

VIDEO : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा, स्टेज पर चढ़कर शख्स ने छीना माइक, सुरक्षा में बड़ी चूक

VIDEO: Uproar in CM Himanta Biswa Sarma’s meeting, man snatched mike by climbing on stage, big security lapse

डेस्क| हैदराबाद में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा हो गया. वहां एक शख्स स्टेज पर चढ़ा और उसने जबरन माइक पड़ लिया. उसने सीएम के सामने माइक को तोड़ने की कोशिश की. हंगामे के बाद शख्स को स्टेज से नीचे उतारा गया. पता चला है कि यह शख्स तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी Telangana Rashtra Samithi से है.

असम सीएम इस वक्त तेलंगाना के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में जनसभा कर रहे थे.

उस दौरान शख्स स्टेज पर आया और माइक को पकड़कर मोड़ दिया. फिर वह हिमंत बिस्वा सरमा से कुछ कहने लगा. तब ही लोगों ने उसको पकड़कर स्टेज से नीचे उतार दिया.

फोटो में सफेद कमीज में दिख रहा शख्स नंदू है –

मिली जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वाले शख्स का नाम नंदू है. वह TRS पार्टी से जुड़ा है. वह तेलंगाना की Goshamahal विधानसभा का विधानसभा इंचार्ज है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: