Trending Nowशहर एवं राज्य

चुनावी रणनीति के प्रश्न पर संघ प्रचार प्रमुख बोले, RSS अपनी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करता है बैठक

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने पत्रकारों से कहा कि संघ की गतिविधियां या बैठक अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होती हैं। चुनावी रणनीति के प्रश्न पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अपने मुद्दों को लेकर ही तीन दिन अखिल भारतीय समन्वय बैठक में चिंतन और मनन किया जाएगा।

पर्यावरण मुद्दे से लेकर राष्ट्र पुनः निर्माण आदि पर होगी चर्चा
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक की देशभर के 36 अनुषांगिक संगठन इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में पर्यावरण मुद्दे से लेकर राष्ट्र पुनः निर्माण आदि पर चर्चा होगी। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हो रही है। यह अखिल भारतीय स्तर की व्यापक समन्वय बैठक प्रतिवर्ष एक बार आयोजित होती है।

36 संगठनों के प्रातिनिधि लेंगे हिस्‍सा

बैठक में सरसंघचालक डा मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे। भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष तथा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्याभारती के रामकृष्ण राव एवं जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांताक्का तथा अन्नदानम् सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के प्रातिनिधिक रूप में कुछ पदाधिकारी इसमें सहभागी होंगे।

ऐसे संगठनों में सक्रिय स्वयंसेवकों से समन्वय रखता है संघ
यह सभी संगठन समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं। इस बैठक में सभी अपने-अपने कार्य व उपलब्धियों पर प्रस्तुति देते हुए विस्तार से चर्चा करते हैं। शिक्षा एवं वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत सेवा कार्य तथा विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर निरंतर सक्रिय यह सभी बैठक में संबंधित आवश्यक कार्यों पर मंथन करेंगे। संघ ऐसे संगठनो में सक्रिय स्वयंसेवकों से समन्वय रखता है। पर्यावरण, परिवार प्रबोधन तथा सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर समन्वित प्रयासों की चर्चा भी बैठक में होगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: