Trending Nowक्राइम

एसईसीएल कालोनी क्षेत्र में महिला की मिली लाश की गुत्थी सुलझी, चचेरे देवर ही निकला कातिल, महिला की गला काटकर की थी हत्या

बिश्रामपुर। नगर के एसईसीएल कालोनी क्षेत्र में महिला की गला काटकर हत्या करने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने मृतका के चचेरे देवर बबलू बरगाह को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पुलिस टीम ने पुलिस डाग की मदद ली थी। मामला नगर में स्थित एसईसीएल के आफिसर्स कालोनी क्षेत्र का था। मिथला मंच भवन के समीप गई झोपड़पट्टी में रहने वाली पतियारो देवी पति मुगदार बरगाह 45 वर्ष गुरुवार की देर शाम वह शराब के नशे में घर से समीप स्थित झोपड़पट्टी तरफ निकली थी। उसे अंतिम बार वही समीप रहने वाले उसके चचेरे देवर बबलू के घर देखा गया था।

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से महिला की हत्या में प्रयुक्त लोहे का गंडासा बरामद कर लिया है। आरोपित के अनुसार महिला द्वारा शराब पीकर गाली गलौज करने से वह परेशान था। शुक्रवार को सुबह महिला का शव आफिसर्स कालोनी के पास मिला था। इस कार्रवाई में सीएसपी जेपी भारतेंदु समेत थाना प्रभारी कमल दास बनर्जी, जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक राम निवास तिवारी, आरक्षक अकरम मोहम्मद, अखिलेश पांडे, अजय प्रताप राव, रवि शंकर पांडे, वाहिद हुसैन, उमेश राजवाड़े, प्यारे लाल राजवाड़े, जय प्रकाश यादव एवं महिला आरक्षक सरिता तिग्गा सक्रिय रहे।

हत्या का शिकार महिला के घर से थोड़ी दूरी पर रहने वाले उसके चचेरे देवर बबलू बरगाह (यादव) के घर और आसपास तक पुलिस डाग पहुंचा था। उसी आधार पर पुलिस ने बबलू बरगाह को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उसने हत्या करने की बात कबूल की। उसने बताया कि उसकी भाभी अक्सर शराब पीकर गाली गलौज करती थी। उस दिन भी शराब के नशे में काफी गाली गलौज कर रही थी। इसी बात से आक्रोशित होकर उसने रात में उसे अपने घर जाकर गड़ासा से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को स्वयं ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया था।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: