Trending Nowदेश दुनिया

एन बीरेन सिंह होंगे मणिपुर के सीएम

दिल्ली। गोवा में प्रमोद सावंत ही एक बार फिर मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी आलाकमान ने प्रमोद सावंत को हरी झंडी दे दी है. बताया जा रहा है कि होली के बाद प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा मणिपुर में भी बीजेपी ने मौजूदा सीएम बीरेन सिंह को ही एक बार फिर जिम्मेदारी देने का फैसला किया है. बीजेपी आलाकमान ने मणिपुर में एन बीरेन सिंह के नाम पर मुहर लगाई है. बीरेन सिंह जल्द मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.लेकिन बीजेपी ने अन्य के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा किया है. गोवा में बीजेपी को 20 सीटें मिली, जबकि बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है. गोवा में कांग्रेस को 12, तृणमूल कांग्रेस को दो और आम आदमी पार्टी को दो सीटें हासिल हुई हैं. वहीं, अन्य की बात करें तो उनके खाते में चार सीटें गईं हैं. मणिपुर विधानसभा चुनाव की 60 सीटों में से बीजेपी ने 32 सीटें हासिल करते हुए बहुमत हासिल कर दिया. कांग्रेस को सिर्फ पांच सीटें ही नसीब हुईं, जबकि नगा पीपुल्स फ्रंट को भी पांच सीटें मिलीं. इसके अलावा, नेशनल पीपुल्स पार्टी को सात सीटें हासिल हुईं. उधर, निर्दलीयों की बात करें तो मणिपुर में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत मिली है. इसके अलावा, कुकी पीपुल्स अलायंस को दो सीटें और जनता दल (यूनाइटेड) को छह सीटों पर जीत मिली है.

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: