chhattisagrhTrending Now

जम्मू-कश्मीर में फिर से प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमला, बडगाम में 2 लोगों को मारी गोली

जम्मू। दीवाली के ठीक बाद आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से कायराना हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने बडगाम जिले के मगाम इलाके के मजहामा में दो प्रवासी नागरिकों को गोली मार दी है। जानकारी के अनुसार, दोनों अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों के नाम नाम उस्मान और संजय हैं और दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये दोनों जल जीवन मिशन के तहत जारी एक परियोजना में बतौर श्रमिक थे। हमलावरों की धरपकड़ के लिए सुरक्षालों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

लगातार टारगेट किए जा रहे प्रवासी मजदूर

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के दो दिन बाद (18 अक्टूबर) ही शोपियां में बिहार के एक मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हकत्या कर दी थी। उस दौरान मजदूर का शव झाड़ियों से बरामद किया गया था। इसके बाद 20 अक्टूबर को श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर जोजिला की तलहट्टी में स्थितग गगनगीर सोनमर्ग में आतंकियों ने जैडमोढ़ सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों के शिविर पर हमला किया। इस हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे। 25 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के एक नाई को दहशतगर्दों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। आतंकियों ने शुभम कुमार के दाहिने हाथ पर गोली मारी थी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: