chhattisagrhTrending Now

रायपुर में दिवाली के दिन बवाल: जुआ खेलने के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट, बदमाशों ने घर में लगाई आग

रायपुर। राजधानी रायपुर के सकरी गांव में दिवाली की रात जमकर बवाल हुआ. जुआ खेलने के बाद दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद बदमाशों ने दो परिवारों पर हमला कर दिया और एक घर को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में हुई. दिवाली की रात क्षेत्र के आउटर इलाके में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे, तभी उनका आपस में विवाद शुरू हो गया. विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. मारपीट में घायल हुए लोगों ने किसी तरह मोहल्ले में छिपकर अपनी जान बचाई.बदमाशों ने एक परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वो बाहर नहीं आए, तो उन्होंने घर में आग लगा दी. आग से घर के एक कमरे में सामान जलकर राख हो गया, लेकिन परिवार के सदस्य धुएं की चपेट में आने से पहले ही बाहर भाग गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

इस घटना के समय घर में 10 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे. बदमाशों ने केवल घर में ही नहीं, बल्कि बाहर खड़ी गाड़ियों और सामान में भी तोड़फोड़ की. इस पूरे मामले में विधानसभा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: