Trending Nowशहर एवं राज्य

Khelkud Protsahan Yojana 2023 : रायपुर में बनेगी राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी, सीएम ने की बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना की घोषणा

रायपुर। (Khelkud Protsahan Yojana 2023) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अखाड़ों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना की शुरूआत करने का फैसला किया है। (Chhattisgarh Government yojana) जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। (Khelkud Protsahan Yojana 2023) अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अखाड़ों के संरक्षण और संवर्धन के साथ ही पहलवानों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। (Khelkud Protsahan Yojana 2023) उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती (Chhattisgarh Government yojana) अकादमी की शुरूआत की जाएगी जिसके माध्यम से इस क्षेत्र की प्रतिभा को तैयार किया जाएगा। (Chhattisgarh Government yojana)

Khelkud Protsahan Yojana 2023:अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुश्ती को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Government yojana) ने नागपंचमी के अवसर पर सोमवार को दो बड़ी घोषणाएं की। (Khelkud Protsahan Yojana 2023) मुख्यमंत्री राज्य में मलखंब जैसे पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भी अकादमी की घोषणा कर चुके हैं।

पारंपरिक खेलों के लिए बेहतर वातावरण (Khelkud Protsahan Yojana 2023)
(Chhattisgarh Government yojana) उन्होंने बताया कि बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों के लिए बेहतर वातावरण फिर से तैयार करना है। (Chhattisgarh Government yojana) साथ ही राज्य की कुश्ती की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाना है। (Khelkud Protsahan Yojana 2023) अधिकारियों ने बताया कि बजरंगबली प्रोत्साहन योजना के माध्यम से अखाड़ों का संरक्षण और संवर्धन भी हो सकेगा तथा जिन अखाड़ों में पहले पहलवानों की कुश्तियां दिखा करती थी, लेकिन अब वहां सूना रहता है, इस योजना के माध्यम से इन अखाड़ों को पुनर्जीवन मिल सकेगा। (Khelkud Protsahan Yojana 2023)

(Khelkud Protsahan Yojana 2023) उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी की भी शुरूआत की जाएगी। इस आकदमी के माध्यम से कुश्ती की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाएगा। (Khelkud Protsahan Yojana 2023) अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल सोमवार को रायपुर के गुढ़ियारी में शंकर सेवा समिति द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुए। (Khelkud Protsahan Yojana 2023)

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन करती है सरकार (Chhattisgarhia Olympics organized)
उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को नागपंचमी की बधाई दी और कहा कि नागपंचमी के अवसर पर पहले गांव-गांव में मलखंब, कबड्डी, कुश्ती आदि का आयोजन होते थे। पहलवान बड़ी संख्या में हिस्सा लेते थे। (Chhattisgarhia Olympics organized) आज के दौर में ऐसे अवसर पर कुश्ती का आयोजन सराहनीय है। (Khelkud Protsahan Yojana 2023) बघेल ने कहा, ”राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर रही है। (Khelkud Protsahan Yojana 2023) इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग हिस्सा ले रहे हैं। राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए तत्पर है।” (Khelkud Protsahan Yojana 2023)

चर्चा में क्यों? Khelkud Protsahan Yojana 2023
29 अगस्त, 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सर्वे चौक स्थित आई.आर.डी.टी. सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’का शुभारंभ किया तथा कुछ खिलाड़ियों को दो-दो हज़ार रुपए का चेक भी प्रदान किया।

प्रमुख बिंदु (Khelkud Protsahan Yojana 2023)
इस योजना से उत्तराखंड के 14 से 23 वर्ष के 2600 खिलाड़ी लाभान्वित होंगे।
इस योजना से राज्य के प्रत्येक जनपद से बालक एवं बालिका वर्ग में 100-100 खिलाड़ी लाभान्वित होगें।
प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिमाह 02-02 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति एवं खेल संबंधी उपकरण लेने के लिए प्रतिवर्ष 10-10 हज़ार रुपए प्रदान किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना’ के तहत खिलाड़ियों को चेक भी प्रदान किये।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पैरालंपिक खिलाड़ियों एवं नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल प्राप्तकर्त्ता अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा को भी सम्मानित किया।
(Khelkud Protsahan Yojana 2023) राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य में खेल से जुड़ी चार घोषणाएँ कीं-
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के खिलाडियों हेतु 200 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा।
हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू, पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों हेतु 50 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता 250 रुपए से बढ़ाकर भारतीय खेल प्राधिकरण की भाँति 480 रुपए प्रतिदिन, प्रति खिलाड़ी किया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को साधारण बस एवं स्लीपर रेल किराया से बढ़ाते हुए एसी बस अथवा थ्री टीयर एसी ट्रेन यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: