Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद पहले दिन की कार्यवाही स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार को शुरू हुआ, स्पीकर चरणदास महंत ने सत्र शुरू होते ही दिवंगत विधायक मनोज मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल के निधन की सूचना दी। सदन के नेता भूपेश बघेल ने सबसे पहले दोनो दिवंगत विधायकों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन को प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, डा रमनसिंह, अजय चंद्राकर , टी एस सिंहदेव, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, शिव डहरिया, शैलेश पांडेय,मोहन मरकाम , विनय जयसवाल समेत बसपा विधायक केशव चंद्रा ने भी मोहन मंडावी और दीपक पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन को आदिवासी समाज और छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया।अंत में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट के लिए मौन श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्पीकर ने दिवंगत विधायकों के सम्मान में सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: