JAIL MULAKAT BAN : Shoaib Dhebar forcibly entered the jail …
रायपुर, 8 अगस्त। केन्द्रीय जेल रायपुर में अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है, जहां शोएब ढेबर पिता अनवर ढेबर को आगामी तीन माह तक सभी प्रकार की मुलाकातों से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई तब की गई जब शोएब ढेबर ने जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरन मुलाकात कक्ष में प्रवेश किया, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।
जेल अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शोएब ने अधिवक्ता मुलाकात के समय संबंधित अधिकारियों की स्पष्ट मना करने के बावजूद ज़बरदस्ती प्रवेश किया। इससे जेल की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था प्रभावित हुई।
घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान द्वारा की गई, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की कि शोएब ढेबर का आचरण जेल नियमों का उल्लंघन है।
जेल नियमावली के नियम 690 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जेल अधीक्षक रायपुर ने आदेश जारी कर तीन माह के लिए शोएब को मुलाकात से प्रतिबंधित किया है।
जेल प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में ऐसे अनुशासनहीन कृत्य पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जेल परिसर की सुरक्षा व अनुशासन को किसी भी हालत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
