
रायपुर : राजधानी के रेलवे स्टेशन में अगले एक साल के भीतर यात्रियों को कई सुविधाएं मिलने जा रही हैं। नए प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज के अलावा प्रार्थना सभा कक्ष व एयर कंडीशन बेबी फीडिंग रूम भी तैयार कर लिया जाएगा। स्टेशन के प्लेटफार्मों में प्रार्थना सभा कक्ष व एयर कंडीशन बेबी फीडिंग रूम बनाने की डिमांड यात्रियों की ओर से लंबे समय से मिल रही थी। इस पर स्टेशन निदेशक ने यात्रियों के सुझाव को अमल में लाने की बात कही है। वर्तमान में प्लेटफार्मों में टेम्पररी बेबी फीडिंग रूम बनाए गए है। जबकि यात्रा के दौरान स्टेशन में यात्रियों के लिए प्रार्थना कक्ष की सुविधा ही नहीं है। देश के कई राज्यों के कैपिटल स्टेशनों में इस तरह की सुविधाएं यात्रियों को मिल रही है। ऐसे में राजधानी से यात्रा करने वाले यात्री इन सुविधाओं से वंचित रहे हैं।इन बातों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन प्रबंधन ने यात्रियोें से मिलने वाली सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अतिआवश्यक यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ विकसित करने का निर्णय लिया है। रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि रायपुर स्टेशन में सबसे आधुनिक प्लेटफार्म नंबर-7 विकसित किया जा रहा है।जहां सर्वसुविधायुक्त प्लेटफार्म यात्रियों उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा। जैसे जैसे यात्रियों से स्टेशन में सुविधाएं जोड़ने का सुझाव मिलता जाएगा उन्हें पूरा किया जाएगा। इसमें स्टेशन में प्रार्थना सभा कक्ष व एयर कंडीशन बेबी फीडिंग रूम जैसी सुविधाएं विकसित होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी
कैपिटल स्टेशन के नाते यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात रायपुर रेल मंडल के अधिकारी कह रहे हैं। फूड जोन, पार्किंग स्टैंड आदि सुविधाओं को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का दावा किया जा रहा है। अब देखना होगा अगले एक साल के अंदर स्टेशन में यात्री सुविधाओं का स्तर कितना बेहतर बन पाता है।
यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं
स्टेशन में लगातार यात्रियों के लिए नई सुविधाएं विकसित की जा रही है। यात्रियों की ओर से स्टेशन में प्रार्थना कक्ष व एयरकंडीशन बेबी फीडिंग रूम को लेकर मांग की जा रही थी। इस पर अमल करने की तैयारी की जा रही है।