निलंबित ADG जीपी सिंग पर एक और अपराध दर्ज: रायपुर IG रहते हुए व्यापारी को धमकाकर वसूला था 20 लाख, फर्जी केस में फंसाने की दी थी धमकी

रायपुर। निलंबित ADG जीपी सिंग पर एक और अपराध दर्ज हुआ है। फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर एक वयापारी से 20 लाख की वसूली के आरोप में जीपी को आरोपी बनाया गया है। प्रकरण, पुलिस चौकी स्मृतिनगर (थाना सुपेला) में दर्ज हुआ है। सूत्रों ने बताया कि तत्कालीन रायपुर आईजी जीपी सिंह एवम उनके सहयोगी रायपुर निवासी रणजीत सिंह सैनी के द्वारा स्थानीय सूर्या विहार निवासी एक व्यवसायी को फर्जी केस में फंसाकर वर्ष 2016 में 20 लाख रुपए ऐंठने और धमकी देने की शिक़ायत मिली थी। जांच उपरांत जीपी सिंग और उसके साथी पर IPC की धारा 388, 506, 34 का अपराध दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया है।