RESULT BREAKING : सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे किए जारी, एक क्लिक में देखें अपना परीक्षा परिणाम

RESULT BREAKING: CBSE released 12th results, see your exam results in one click
नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार 87.33 पास प्रतिशत रहा। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। रिजल्ट लिंक, results.cbse.nic.in पर एक्टिव है। मार्कशीट डाउनलोड, results.digilocker.gov.in से कर सकते है।
