RAIPUR NEWS : कोर्ट में हंगामे भरा रहा आज का दिन, वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की जमकर पिटाई

RAIPUR NEWS: Today was a day full of uproar in the court, the person who attacked the senior lawyer was beaten severely.
रायपुर। जिला कोर्ट रायपुर में आज शुक्रवार को हंगामे का माहौल देखने को मिला। वरिष्ठ वकील दुर्गेश शर्मा पर जानलेवा हमले केआरोपी अजय सिंह को पेशी के दौरान वकीलों ने पीट दिया। घटना के बाद वकीलों में भारी आक्रोश है और उन्होंने आरोपी के खिलाफसख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला?
दरअसल गुरुवार को रायपुर के खमतराई इलाके में आरोपी अजय सिंह ने वरिष्ठ वकील दुर्गेश शर्मा पर घर में घुसकर चाकू से हमलाकिया। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक केस को लेकर हुआ था, जिसमें दुर्गेश शर्मा ने आरोपी का पक्ष लेने से इनकार कर दियाथा। पीड़ित वकील की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद खमतराई पुलिस ने FIR कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी अजय सिंह कोकोर्ट में पेश किया। इस दौरान आक्रोशित वकीलों ने आरोपी की पिटाई कर दी।