CG MINOR GIRL CASE : 61 वर्षीय बुजुर्ग ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, बच्ची को जन्म देने के बाद खुलासा …

CG MINOR GIRL CASE : 61-year-old man raped a minor, revealed after giving birth to a girl child…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 61 वर्षीय बुजुर्ग ने 15 वर्षीय नाबालिग से लंबे समय तक दुष्कर्म किया। पीड़िता को पेट में तेज दर्द उठने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बालिका गर्भवती है।
थोड़ी देर बाद नाबालिग ने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है। आरोपी नगर निगम में कर्मचारी के पद पर कार्यरत बताया गया है।
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का इलाज अस्पताल में जारी है।
इसके साथ ही नाबालिग की काउंसलिंग सीडब्ल्यूसी (Child Welfare Committee) के माध्यम से कराई गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।