Trending Nowशहर एवं राज्य

Raipur: 2 घंटे की बारिश में राजधानी की सड़के पानी से लबालब…कहीं लगा लंबा जाम, तो कहीं बना तालाब

रायपुर। (Raipur) राजधानी में बादल आज जमकर बरसे हैं। लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वही दूसरी ओर राजधानी को जाम का मुंह भी देखना पड़ा। लगातार 2 घंटे की बारिश में जयस्तंभ चौक के अलावा मुख्य चौक-चौराहे पर पानी भर गया। जिसकी वजह से लंबा जाम लग गय़ा।

(Raipur) राजधानी रायपुर ने तेज बारिश में कॉलोनियों के काया पलट दिया है कॉलोनियों में पानी इस कदर भर गया है, मानो तालाब हो।  (Raipur) राजधानी के अलग-अलग कालोनियों की वीडियो कुछ इस तरह से अचरज कर रहा है । लबालब सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: