Trending Nowदेश दुनिया

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत जारी, जानें आज का रेट

नई दिल्ली। आज रविवार 12 सितंबर को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Rate) में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया गया है। ये लगातार सातवां दिन है जब तेल कंपनियों की ओर से तेल उत्पादों की कीमत में राहत दी गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर स्थिर हैं।

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

दिल्ली101.1988.62
मुंबई107.2696.19
चेन्नै98.9693.26
कोलकाता101.6291.71
भोपाल109.6397.43
रांची96.2193.57
बेंगलुरु104.7094.04
पटना103.7994.55
चंडीगढ़97.4088.35
लखनऊ98.3089.02
नोएडा98.5289.21

हर दिन होता है तेल की कीमत में बदलाव

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में प्रतिदिन बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा कर इनकी कीमत तय करती है। हर दिन सुबह इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

Petrol, diesel

जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती है जिसे आप घर बैठे-बैठे भी SMS के जरीए जान सकते हैं(How to check diesel petrol price daily)। इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर diesel-petrol की कीमत जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: