Trending Nowशहर एवं राज्य

Raigarh: पहाड़ से टकराई मोटरसाइकिल,बच्ची की मौत, अन्य 3 घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

रायगढ़ । शादी समारोह से घर वापस लौटते समय झपकी आने से एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया, इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल हो गये. वही गंभीर रूप से घायल महिला व पुरुष को रायपुर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम – बरगढ़, खरसिया निवासी – घनश्याम तुरी, अपनी पत्नी मीना तुरी, बेटी दिव्यानी तुरी और एक अन्य बच्चा नटवर तुरी के साथ शादी समोराह में बंगुरसिया (बडझरिया) गए थे. जहां से वापस अपने गृह ग्राम बरगढ़ मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संबलपुरी रोड के पास पहुंचे ही थे कि घनश्याम तुरी को नींद की वजह से झपकी आ गई, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सीधे पहाड़ में जा टकराई। जिससे सामने बैठी हुई बच्ची गिर गई. गंभीर चोट कि वजह से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.

बाकी तीन घायल हो गये, जिसमे गंभीर रूप से घायल महिला व पुरुष को बेहतर ईलाज हेतु रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वही ममाले में थाना चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: