Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : मतदान से एक दिन पहले ED का ताबड़तोड़ छापा

RAID BREAKING: ED raid a day before voting

नई दिल्ली। झारखंड में मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी की है। ईडी ने यह छापामारी बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल में भी ईडी ने रेड की है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने दोनों राज्यों के 17 ठिकानों पर धावा बोला है।

वहीं, इस दौरान एक फेमस होटल स्काईलाइन और रिसोर्ट बाली में भी रेड की गई है। इसके अलावा आश्वी डायग्नोसिस पर भी ईडी ने शिकंजा कसा है। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाया है। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में हाल के दिनों में सुनवाई हुई है।

बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ को लेकर ईडी ने कसा है शिकंजा –

जानकारी के मुताबिक ईडी ने बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ के एक मामले में पीएमएलए के तहत सितंबर में केस दर्ज किया था। यह छापेमारी उसी केस के सिलसिले में हो रही है। रांची के बरियातू थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने केस दर्ज किया था। तब बांग्लादेशी लड़कियां एक रिसोर्ट से पकड़ी गई थीं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: