Trending Nowदेश दुनिया

राहुल ने शुरू की 150 दिन की ‘भारत जोड़ों यात्रा’, स्टालिन ने दिखाई हरी झंडी

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड लोकसभा सांसद राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की जाने वाली तीन हजार 720 किलोमीटर लम्बी और 150 दिन तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का शुभारंभ हो गया।

इस अवसर पर स्टालिन के साथ साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी मंडपम में संयुक्त रूप से राहुल को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। इसके बाद राहुल ने एक जनसभा को संबोधित किया।

अपनी भारत जाड़ो यात्रा शुरू करने से पहले श्री राहुल गांधी ने विवेकानंद और संत तमिल कवि तिरुवल्लुवर और कामराज के स्मारकों का भी दौरा किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नाव की सवारी कर तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा और स्वामी विवेकानंद के स्मारक पर पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता के. सेल्वापेरुन्थगई सहित कई अन्य नेता भी थे।

Share This: