Trending Nowशहर एवं राज्य

डूब रहा RAHUL : बोरवेल में पानी का जलस्तर बढ़ा, लोगों को अपने घरों का बोर चालू करने की अपील, परिजनों का बुरा हाल

Water level in borewell rises, appeal to people to start bore wells, bad condition of family members

जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में बोरवेल के गड्ढे में फंसा राहुल 70 घण्टे से भी ज्यादा वक्त से जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है। भरी-भरकम रेस्क्यू टीम भी उसे सकुशल बाहर निकलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी समय लग रहा है, खुदाई की राह में कभी चट्टान का रोड़ा आ रहा है तो कभी बढ़ता वाटर लेबल परेशनी खड़ी कर रहा है। अब बोरवेल में बढ़ते जल स्तर से खतरा बढ़ता जा रहा है, जल स्तर बढ़ने से पानी राहुल के गले तक पहुंच रहा है, हालांकि रेस्क्यू टीम लगातार डिब्बे के माध्यम से अपनी तकनीक से पानी निकाल रही है, लेकिन ये काफी नहीं है, ऐसे में जल स्तर को कम कर इस खतरे को टालने के लिए पूरे गांव में लगातार सभी घरों के बोर चलाए जा रहे हैं। 24 घण्टे सभी बोर चलाने के निर्देश जारी किये गए हैं। कोटवार पूरे गांव में घूमकर मुनादी कर रहे हैं। घर-घर जाकर बोर 24 घण्टे चलाने की अपील की जा रही है। कोशिश यही है कि बोरवेल के जिस गड्ढे में राहुल फंसा है, वहां का जल स्तर कम रखा जा सके। राहुल की सलामती के लिए गांव वाले भी लगातार अपने घरों के बोर चला रहे हैं।

सीएम लगातार ले रहे अपडेट

वहीं दिल्ली गए सीएम भूपेश बघेल भी लगातार रेस्क्यू आपरेशन में लगे और मौके पर मौजूद अफसरों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। सीएम ने हर हाल में राहुल को सकुशल निकालने की हरसंभव कोशिश का आदेश दिया है।

राहुल की मां की तबियत बिगड़ी, हालत खराब

एक ओर जहां राहुल बोरवेल के गड्ढे में बेहाल हो रहा है, वहीं उसकी मां गीता साहू की भी हालत अब खराब होने लगी है। अपने बच्चे की चिंता में मां की तबियत बिगड़ चुकी है। रो- रोकर उसका बुरा हाल है, सांस लेने में तकलीफ हो रही है, साथ ही वह कमजोर भी हो गई है। घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है, कमजोरी के कारण वह बात भी नहीं कर पा रही है। उधर राहुल के पिता लाला यादव बार -बार जाकर उसे बेटे के सलामत होने की जानकारी दे रहे हैं। लाला साहू द्वारा शासन -प्रशासन के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर आभार जताया जा रहा है। साथ ही सभी के सहयोग की भी वे प्रशंसा कर रहे हैं।

Share This: