Trending Nowशहर एवं राज्य

PRIYANKA GANDHI : प्रियंका गांधी पर चुनावी धांधली का आरोप, हाईकोर्ट का समन …

PRIYANKA GANDHI : Priyanka Gandhi accused of election fraud, High Court summons her…

तिरुवनंतपुरम, 11 जून 2025। PRIYANKA GANDHI भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता नव्या हरिदास द्वारा दायर एक चुनावी याचिका पर सुनवाई करते हुए केरल हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस जारी किया है। यह मामला 2024 के वायनाड लोकसभा उपचुनाव से जुड़ा है, जिसमें प्रियंका गांधी ने नव्या हरिदास को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

क्या है मामला? –

PRIYANKA GANDHI प्रियंका गांधी पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे में अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की चल और अचल संपत्तियों की जानकारी छिपाई। नव्या हरिदास की याचिका में दावा किया गया है कि प्रियंका गांधी ने भ्रष्ट आचरण किया और मतदाताओं को भ्रामक जानकारी दी, जिससे चुनाव की पारदर्शिता प्रभावित हुई।

याचिका के मुख्य बिंदु –

रॉबर्ट वाड्रा की अचल संपत्तियों और निवेश की जानकारी छुपाई गई।

प्रियंका गांधी ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अधूरी जानकारी वाला हलफनामा दाखिल किया।

चुनाव में यह भ्रामक और अनैतिक आचरण माना जा सकता है।

कोर्ट का रुख –

PRIYANKA GANDHI केरल हाईकोर्ट के जस्टिस के बाबू ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को समन जारी किया है और अगली सुनवाई अगस्त 2025 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब प्रियंका गांधी को अपने हलफनामे में किए गए कथित खुलासों और आरोपों पर अदालत के समक्ष जवाब देना होगा।

PRIYANKA GANDHI यह उपचुनाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा रायबरेली सीट से चुनाव जीतने और वायनाड से इस्तीफा देने के बाद हुआ था। 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव कराए गए, जिसमें प्रियंका गांधी ने 4,10,931 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी। चुनाव परिणाम के बाद दिसंबर 2024 में नव्या हरिदास ने केरल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: