Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर के आदित्य प्रताप सिंह चौहान को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

रायपुर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अब से कुछ देर पहले देश के 10 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है।इस मौके पर महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं। इनमें रायपुर के भवन्स स्कूल सड्डू के छात्र मास्टर आदित्य प्रताप सिंह चौहान भी शामिल हैं। आदित्य को इनोवेशन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। आदित्य ने माइक्रोमा नामक उपकरण तैयार किया है जो पानी से बैक्टीरिया, माइक्रो कास्टिक डिटेक्ट और फिल्टर कर सकता है। इस पुरस्कार में एक लाख रुपए का चैक, मेडल, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर युक्त सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह दिया गया। यह पुरस्कार, वीरता पुरस्कारों के अतिरिक्त कला, विज्ञान, सामाजिक कार्य जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिया जाता है।

Share This: