Trending Nowदेश दुनिया

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के लव जिहाद होने वाले बयान पर सियासत शुरू: कांग्रेस ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करना बताया

भोपाल। मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के बिना आईडी गरबा में नो एंट्री और लव जिहाद होने वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है. ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने मुस्लिम क़ौम को बदनाम करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करना बताया है. इसके साथ ही मंत्री उषा ठाकुर को बयान पर माफ़ी मांगने को कहा है. जबकि हिन्दू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने बयान का समर्थन किया है.

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि उषा ठाकुर के बयान से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. गरबा जैसे पवित्र स्थल को उन्होंने लव जिहाद का माध्यम बता दिया. ऐसी जगहों पर आराधना भक्ति होती है. 1-2 जगह ऐसे मामले सामने आए होंगे. सभी गरबा स्थलों को कोसना एक बड़ा सवाल पैदा कर रहा है. मंत्री ने तो बहन बेटियों पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. सभी गरबा स्थलों पर सवाल उठाना आपत्तिजनक है.

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के बयान का हिन्दू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने समर्थन किया है. चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि गरबा एंट्री से पहले पंचगव्य पिलाना चाहिए, जिससे आत्मा की शुद्धि हो. जो पंचगव्य नहीं पीएगा, वो हमारे धर्म का है ही नहीं. गरबा मां की आस्था का केंद्र है. वहां दूसरे धर्म वालों का क्या काम ? आज गरबा का व्यवसायीकरण हो चुका है. गरबा केंद्रों में बस आजकल अश्लीलता और फूहड़ता होती है. पंडाल के बाहर लड़के-लड़कियाँ कपल एंट्री का इंतज़ार करते रहते हैं. इसी कारण लड़कियां मुस्लिम लड़कों के साथ चली जाती है. बाद में ये लड़के लड़कियों के साथ ग़लत काम करते हैं. वोटर आइडी लेने की मांग हम वर्षों से कर रहे हैं.

उषा ठाकुर को दिमाग का इलाज करवाने आरिफ मसूद ने दी सलाह

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि गरबा एक आस्था का प्रतीक है. इसमें लव जिहाद कहां से आया. लव जिहाद के नाम पर एक कम्युनिटी को टारगेट किया जा रहा है. हम चाहते हैं कोई भी मुस्लिम लड़का गरबा पंडाल में ना जाए. कोई जाता है, तो आयोजक समिति नियम बनाएं. पूरे मुस्लिम कौम को बदनाम ना किया जाए. गरबा पंडाल पर आईडी मांगना गलत है. गरबे को लव जिहाद से जोड़ना दोनों समुदाय के लिए गलत है. आरिफ मसूद ने उषा ठाकुर को दिमाग का इलाज करवाने की सलाह दी है.

झूठा आरोप लगाकर मुस्लिम क़ौम को बदनाम करने का आरोप

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार ने मुस्लिम क़ौम को बदनाम करने का आरोप लगाया है. ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष औसफ शाहमीर खान ने कहा कि बुनियाद होते तो वो आरोप नहीं होते ब्लकि प्रमाण होता. कोई आरोप लगाकर माहौल ख़राब कर रहा है, तो उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होना चाहिए. आम मुसलमानों से कोई ऐसे पर्वों में नहीं जाता है. मुस्लिम बहन-बेटियों गरबा में जाती ही नहीं है. ये पूरी ज़िम्मेदारी ऑर्गेनाइजर की है, वो एंट्री दे या ना दे. हमेशा पूरी मुस्लिम क़ौम को क्यों आरोपी बना दिया जाता है. बहाना बनाकर झूठा आरोप लगाकर बदनाम करते है.

लव जिहाद का बड़ा माध्यम बने गरबा पंडाल

बता दें कि ग्वालियर में संस्कृति उषा ठाकुर ने कहा था कि लव जिहाद का बड़ा माध्यम गरबा पांडाल बन चुके थे. मंत्री ठाकुर ने कहा कि आज सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग हैं अब गरबा पंडाल में जो भी आए आईडी कार्ड लेकर आए. बगैर पहचान के गरबो में कोई प्रवेश कर नहीं सकता है. ये सब के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है. उषा ठाकुर ने कहा कि हमारे लोग और सहयोगी संगठन सभी जागरूक है, क्योंकि गरबा पांडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन गए थे. इसलिए अब जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर गरबा पंडाल में ना आए.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: