chhattisagrhTrending Now

ऑनलाइन शॉपिंग एप Blinkit के यार्ड पर पुलिस का छापा: मैनेजर समेत कई हिरासत मे, जानिए मामला

रायपुर। पुलिस ने  ऑनलाइन शॉपिंग एप ब्लिंकिट के यार्ड पर छापा मारा है, जहां से बड़ी मात्रा में हुक्का पॉट, फ्लेवर, गोगो पेपर बरामद किए गए हैं. प्रतिबंधित सामग्रियों के मिलने पर यार्ड के मैनेजर समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर ब्लिंकिट के रायपुर के देवेंद्र नगर, तेलीबाँधा और सिविल लाइन स्थित यार्ड में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी.

बता दें कि प्रतिबंध के बाद भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर नशीले सामान को ऑर्डर करने पर दस से पंद्रह मिनट के अंदर इनकी तत्काल होम डिलीवरी कर दी जाती है. इन शॉपिंग साइट्स पर गोगो पेपर, ब्राउन रोलिंग पेपर, हुक्का पॉट और उसके पार्ट्स, फ्लेवर्स बेचे जा रहे हैं.

क्या है Blinkit?
Blinkit भारत की सबसे बड़ी और सबसे सुविधाजनक हाइपर-लोकल डिलीवरी कंपनी है, जो आपको सीधे अपने मोबाइल या वेब ब्राउज़र के माध्यम से किराना, फल और सब्जियाँ, और अन्य दैनिक आवश्यक उत्पाद ऑर्डर करने में सक्षम बनाती है. Blinkit वर्तमान में देश के कई बड़े शहरों में काम करता है. Blinkit के कर्मचारी अपने गोदाम से वस्तुओं को संग्रहित कर 10 मिनट के भीतर उपभोक्ता को सामान वितरित करते हैं.

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: