Trending Nowशहर एवं राज्य

PM STATEMENT : पीएम ने की छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की आलोचना, जानिए क्या कहा ..

SYDNEY, AUSTRALIA - MAY 24: Indian Prime Minister Narendra Modi speaks at a joint news conference with Australian Prime Minister Anthony Albanese (R) at Admiralty House on May 24, 2023 in Sydney, Australia. Modi is visiting Australia on the heels of his and Albanese's participation in the G7 summit in Japan. (Photo by Saeed Khan-Pool/Getty Images)

PM STATEMENT: PM criticized Bhupesh Baghel government of Chhattisgarh, know what he said..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की आलोचना करते हुए दोनों प्रदेशों में बदलाव का दावा किया है।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में वर्तमान में कांग्रेस की सरकारें हैं और दोनों ही राज्यों में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर अराजकता, भ्रष्टाचार, घोटालों, बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न, बढ़ती बेरोजगारी, किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए जनता की ओर से आरोप पत्र जारी किया है, जिसकी तस्वीरों को छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक्स कर शेयर किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी पर रिप्लाई करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता-जनार्दन का यह आरोप पत्र हर क्षेत्र में राज्य की बदहाली को उजागर करता है। भाजपा इस गौरवशाली प्रदेश के दलितों, आदिवासियों और वंचितों को एक बार फिर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।”

वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर से गहलोत सरकार के खिलाफ परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया, जिसकी तस्वीरों को राजस्थान भाजपा ने एक्स पर शेयर किया था।

इसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिप्लाई करते हुए कहा, “वीर-वीरांगनाओं की धरती राजस्थान में सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि जनता ने भी बदलाव लाने की ठान ली है। मुझे विश्वास है कि आज शुरू हुई यह परिवर्तन संकल्प यात्रा राज्य में जन-जन की आकांक्षाओं को और मजबूती प्रदान करेगी।”

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: