Trending Nowदेश दुनिया

8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी उपलब्ध होंगी ये जनसुविधाएं

नई दिल्ली: नई संसद वाला सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 8 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. ये एवेन्यू विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक है. इसकी तस्वीरें भी सामने आ गईं हैं. बताया जा रहा है कि यहां आम लोगों की हर जरूरत का खास ध्यान रखा गया है. राजपथ के साथ बने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू हर राज्य के फूड स्टॉल, रेड ग्रेनाइट से बना फुटपाथ और चारों ओर हरियाली होगी. साथ ही यहां वेंडिंग जोन, पार्किंग लॉट और चौबीसों घंटे सुरक्षा होगी. हालांकि, इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक यहां खाना खाने की अनुमति नहीं होगी. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक का रास्ता 20 महीने बाद आम लोगों के लिए खुलेगा. 8 सितंबर को उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

Share This: