PHOTOS : सीएम को देखते ही फफक कर रो पड़ी विधायक, बेटे की मौत ने पूरी तरह तोड़ा, मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

PHOTOS: MLA burst into tears on seeing CM, son’s death broke her completely, Chief Minister expressed condolences
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज खैरागढ-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम देवारीभाठ पहुँचे। मुख्यमंत्री वहां विद्यायक यशोदा वर्मा के सुपत्र स्वर्गीय प्रवीण वर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुऐ, उन्होंने स्वर्गीय प्रवीण वर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन तथा अन्य नागरिक उपस्थित थे।