Trending Nowशहर एवं राज्य

PAINFUL NEWS : नदी में पलटी नाव, कुल 18 में 12 लापता, दो बचाए गए, दो लोगों की मौत, Rescue जारी

झारखंड के जामताड़ा जिले में गुरुवार को बराकर नदी में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 12 लोग लापता हो गए। बेमौसम बारिश से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। जामताड़ा के उपायुक्त फैज अहमद मुमताज ने बताया कि नाव में करीब 16 से 18 लोग सवार थे जो शाम करीब सात बजे पलट गई। स्थानीय लोगों ने पांच लोगों को बचा लिया।झारखंड के जामताड़ा जिला स्थित बराकर नदी में नाव पलटने से करीब 18 लोगों के डूबने की खबर मिली है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को बचाया है जबकि दो शव भी मिलने की पुष्टि डीसी जामताड़ा ने की है। जिले के डीसी एसपी सहित स्थानीय पदाधिकारी की टीम मौजूद है। बताया जाता है कि घटना शाम में करीब साढ़े छह बजे के आसपास हुई है उस वक्त तेज आंधी और बाऱिश हो रही थी जिसके चपेट में नाव आ गई और यात्रियों से भरी नाव पलट गई।जामताड़ा जिले के बराकर नदी के बरबिंदिया- श्यामपुर- वीरगांव नदी घाट पर देर शाम नाव पलटने से उसमें सवार 18 लोगों के लापता हो गये जिसमें प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को बचाया गया जबकि दो लोगों की बॉडी मिली है। शेष लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक बराकर नदी में शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच यात्रियों से भरी नाव निरसा के बरबिंदिया घाट से जामताड़ा जिले के श्यामपुर वीरगांव घाट आ रही थी। इसी बीच नाव के बराकर नदी के बीच में पहुंचते ही अचानक तेज आंधी और तूफान शुरू हो गया। जिसकी चपेट में नाव आ गयी और पलट गई इसमें सभी सवार लोग गहरे पानी में डूब गये। बताया जा रहा है कि नाव में 18 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें 12 लोगों के लापता होने की खबरें आ रही हैं। जिसमें कुछ छोटे बच्चे भी बताए जा रहे हैं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: