Trending Nowशहर एवं राज्य

NEW RULE FROM MAY 2023 : GST से लेकर LPG, CNG और PNG जैसी चीजों में बदलाव, महीने का बिगड़ेगा बजट ..

NEW RULE FROM MAY 2023: Changes in things like GST to LPG, CNG and PNG, the budget of the month will deteriorate ..

नई दिल्ली। मई से जीएसटी से लेकर एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी जैसी चीजों में बदलाव हो सकता है. इसका असर आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा और महीने का बजट बिगड़ सकता है.

मई का महीन कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. ऐसे में हर महीने की तरह इस माह भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. एलपीजी, जीएसटी और एटीएम जैसे नियमों में बदलाव होने वाला है.

सीएनजी के दाम में भी बदलाव हो सकता है. अगर प्राकृतिक गैस कंपनियों की ओर से समीक्षा के दौरान अच्छे रिजल्ट आते हैं तो इसमें कटौती हो सकती है.

एक मई से सबसे बड़ा बदलाव जीएसटी को लेकर होने वाला है. इस बदलाव के तहत अब 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को अपने ​जीएसटी टांजेक्शन की रसीद इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर सात दिन के अंदर ही अपलोड करनी होगी. अगर अपलोड नहीं होती है तो जुर्माना देना पड़ेगा.

तेल कंपनियों की ओर से महीने के अंत में समीक्षा की जाती है, जिससे उम्मीद की जाती है कि एलपीजी गैस प्राइस की कीमत बदलेगी. 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस के दाम में 91.50 रुपये की कटौती हुई थी. वहीं मार्च में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था और 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगा हुआ था. इस बार भी बदलाव की उम्मीद है

पीएनबी अकाउंट होल्डर के लिए भी नया नियम लागू होने जा रहा है. अगर कोई पीएनबी खाताधारक, जिसके अकाउंट में पर्याप्त पैसा नहीं है और वह फिर भी ट्रांजेक्शन करता है तो उससे 10 रुपये और जीएसटी चार्ज वसूला जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: