Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : मुठभेड़ में 33 जवानों की मौत, फिर सेना के जवानों को बनाया गया निशाना

BREAKING: 33 soldiers killed in encounter, then army personnel were targeted

औगाडोउगोउ। पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के पूर्वी हिस्से में सेना पर इस्लामिक चरमपंथियों के हमले में 33 सैनिकों की मौत हो गई और एक दर्जन अन्य घायल हो गए। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सेना के एक बयान के मुताबिक, यह हमला बृहस्पतिवार को औगारू के गौरमा प्रांत में हुआ। बयान के मुताबिक, ‘लड़ाई के दौरान सैनिकों ने बड़ी संख्या में आए दुश्मनों का डटकर सामना किया और 40 जिहादी मार गिराए।’

गौरतलब है कि अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े लड़ाकों ने पिछले सात साल से बुर्किना फासो में हिंसक विद्रोह छेड़ रखा है इस हिंसा में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

इस महीने की शुरुआत में, बंदूकधारियों ने बुर्किना फासो के उत्तरी हिस्से में कम से कम 40 सुरक्षा बलों की हत्या कर दी थी। इस हमले में दर्जनों अन्य घायल हो गए थे।

स्थानीय लोगों ने उत्तरी हिस्सों में सुरक्षा बलों पर नागरिकों की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने ‘नागरिकों की हत्या’ की गहन और स्वतंत्र जांच की मांग की है।

Share This: