NAXAL NEWS: नक्सल उन्मूलन को मिली सफलता, इनामी महिला समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Date:

NAXAL NEWS: कोण्डागांव में नक्सल उन्मूलन को मिली सफलता, इनामी महिला समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

NAXAL NEWS: कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय तीन नक्सलियों, जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है, ने गुरुवार को हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।

जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली सिरबत्ती उर्फ बत्ती कोर्राम पूर्वी बस्तर डिवीजन की सप्लाई टीम में सक्रिय थी, जिस पर राज्य सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं, अन्य दो नक्सली — जगत राम (डीएकेएमएस सदस्य, मातला क्षेत्र) और लच्छन (डीएकेएमएस सदस्य, किसकोड़ो क्षेत्र) — लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए थे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में आयोजित आत्मसमर्पण कार्यक्रम के दौरान तीनों ने बताया कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई, संगठन के भीतर मतभेद और पारिवारिक जीवन की इच्छा ने उन्हें यह निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।

आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025” के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है, साथ ही पुनर्वास से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

इस अवसर पर एसपी पंकज चन्द्रा, एएसपी (ऑप्स) रूपेश कुमार डाण्डे, डीएसपी (ऑप्स) सतीष भार्गव तथा सीआरपीएफ 188वीं और 12वीं बटालियन के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह आत्मसमर्पण अभियान आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., डीआईजी उत्तर बस्तर अमित तुकाराम काम्बले और सीआरपीएफ डीआईजी एस. अरूल कुमार के निर्देशन में संचालित किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे विकास कार्य, सिविक एक्शन प्रोग्राम और विश्वास अभियानों के कारण ग्रामीणों और नक्सलियों का प्रशासन पर भरोसा बढ़ा है, जिससे अब अधिक नक्सली हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related