CG ACCIDENT NEWS: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कापू थाना क्षेत्र के धरमजयगढ़-कापू मार्ग स्थित चाल्हा मोड़ पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर पैदल चल रही 35 वर्षीय ग्रामीण महिला ललिता मिंज को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान अमित किंडो और फकीर चंद के रूप में हुई है, जो सारंगढ़ क्षेत्र के रहने वाले थे और सड़क निर्माण में मजदूरी का काम करते थे।
कापू पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
