रायपुर। गणेशोत्सव का उमंग और उत्साह पूरे शहर में दिखने लगा है। घरों,प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक जगहों पर गणेश जी विराजने की तैयारी चल रही है। गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 31 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद मास को शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन ही देवों में प्रथम पूज्यनीय श्रीगणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता की विधिवत पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीगणेश की पूजा करने से सुख-समृद्धि व सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
बुधवार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर गणेशजी की स्थापना और पूजा के लिए दिनभर में कुल 6 शुभ मुहूर्त रहेंगे। सुबह 11.20 बजे से दोपहर 01.20 बजे तक का समय सबसे अच्छा रहेगा, क्योंकि इस वक्त मध्याह्न काल रहेगा, जिसमें गणेश जी का जन्म हुआ था।धर्मशास्त्रियों के अनुसार वैसे तो दोपहर में ही गणेश जी की स्थापना और पूजा करनी चाहिए। समय नहीं मिल पाए तो किसी भी शुभ लग्न या चौघडिय़ा मुहूर्त में भी गणपति स्थापना की जा सकती है। वैसे भी इस बार गणेश चतुर्थी पर 300 साल बाद ग्रहों की शुभ स्थिति बन रही और लंबोदर योग भी है।