Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

MAMTA BANERJEE STATEMENT : ममता का गलत बयान, महाकुंभ को बताया ‘मृत्यु कुंभ’

MAMTA BANERJEE STATEMENT: Mamta’s wrong statement, called Maha Kumbh as ‘Death Kumbh’

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। ममता ने हालिया भगदड़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ करार दिया।

ममता ने आरोप लगाया कि महाकुंभ के आयोजन में VIPs को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीबों और आम लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुंभ के दौरान होने वाली भगदड़ों और घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया, और इसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान चली गई।

ममता का यह बयान महाकुंभ के आयोजन और प्रबंधन को लेकर उठते सवालों के बीच आया है। उनके आरोपों ने महाकुंभ में व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब यह देखना होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: