Trending Nowदेश दुनिया

करमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, डूबने से 7 बच्चियों की मौत, परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल

रांची। (Death) झारखंड में लातेहार जिले में करमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 7 बच्ची की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के मननडीह गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात गांव में करमा पूजा संपन्न होने के बाद शनिवार को गांव के लोग करम डाली को विसर्जित करने के लिए तालाब गए थे।तालाब में नहाने के दौरान सात बच्चियां गहरे पानी में चली गई। महिलाओं ने हल्ला किया तो आसपास के कुछ लोगों ने तालाब में कूदकर बच्चियों को बाहर निकाला।डूबने से तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन चार बच्चियों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। बच्चियों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: