चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे

- एक सूत्रीय मांग को लेकर संघर्ष समिति चिरमिरी का द्वितीय चरण आंदोलन निरंतर जारी
चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा) । चिरमिरी को जिला मुख्यालय बनाने व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर किए जा रहे क्रमिक भूख हड़ताल के द्वितीय चरण में अनशनकारी नगर निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह व अब्दुल रसीद को उपेंद्र जैन एवं संजय जैन ने पुष्प माला पहनाकर क्रमिक भूख हड़ताल अनशन पर बैठाया। विदित हो कि चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति द्वारा अपने अस्तित्व से संघर्ष कर रहे चिरमिरी को बचाने के लिए नवीन प्रस्तावित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जिला मुख्यालय निगम चिरमिरी क्षेत्र में बनाए जाने की मांग को लेकर पूर्व में 17 अगस्त 2021 से 142 दिन तक लगातार क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन व चिरमिरी से रायपुर राजधानी तक 350 किलोमीटर की पदयात्रा की जा चुकी है लेकिन करोना के बढ़ते संक्रमण व प्रभाव पर प्रशासन द्वारा दी गई नसीहत व सुझाव पर अस्थाई तौर पर संघर्ष समिति चिरमिरी ने आंदोलन को विराम दिया था इस दरमियान समाप्त होते चिरमिरी की तरफ शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा यथोचित ध्यान न दिए जाने पर दो अगस्त से चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति द्वारा पुनः क्रमिक भूख हड़ताल आरंभ कर दिया गया है साथ ही जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए घंटा नांद सत्याग्रही पद यात्रियों द्वारा किया जा रहा है।