Trending Nowशहर एवं राज्य

कांकेर में दुधावा के जंगलों में मिला दुनिया का सबसे निर्भीक जानवर हनी बेजर

कांकेर : दुधावा वन परिक्षेत्र में दुनिया का सबसे निर्भीक जानवर दिखाई दिया. इस दुर्लभ जानवर का नाम हनी बेजर है. जिसे कोटलभट्ठी में ग्रामीणों ने सड़क किनारे देखा. वन मंडल अधिकारी कांकेर ने बताया कि ” हनी बेजर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मोस्ट फियरलेस क्रीचर के नाम से दर्ज है. यह बेहद खूंखार, निडर, बुद्धिमान और चालाक है. हनी बेेजर को किसी कमरे में बंद कर दिया जाए तो यह दरवाजे की कुंडी खोलकर, पत्थर, मिट्टी या डंडा दीवार से लगाकर उस पर चढ़कर भाग जाता है. ये जमीन खोदकर सुरंग बनाकर भी निकल भागता है.

इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने जानवर को अपने कब्जे में लिया और उसकी देखभाल की जा रही है. आपको बता दें कि दुनिया का सबसे निर्भीक जानवर माना जाने वाला हनी बेजर संरक्षित जीवों में से एक है.

इन्हें देखने वाले वनकर्मियों का मानना है कि ” हनी बेजर पहली बार दिखाई दिया है. बिज्जू की प्रजाति के इस जीव की संख्या डेढ़ दशक में तेजी से कम होने से इसे विलुप्त वन्यजीवों की श्रेणी में रखा गया है. फॉरेस्ट अफसरों के अनुसार हनी बेजर मस्टेलिडाए कुल और मेलिवोरा प्रजाति का है. इनका शिकार खाल, फर, कॉस्मेटिक की वजह से किया जा रहा है.

यह पहले परिस्थिति समझता है और फिर निकल भागने के लिए प्लानिंग करता है, बिल्कुल इंसान की तरह इसकी सोच है. कांकेर का कोटलभट्टी के जंगल का इलाका कांकेर, कोंडागांव और धमतरी जिला के अंतर्गत आता है. पास में सीतानदी अभ्यारण्य होने से उधर से ही इस जानवर के आने की संभावना जताई जा रही है.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: