
नई दिल्ली | मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज 10वां दिन है. संसद की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है. आज लोकसभा में कोरोना के मुद्दे पर चर्चा होनी है, लेकिन विपक्ष की ओर से पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा की मांग की जा रही है. विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर मुखर है. इन मुद्दों को लेकर दोनों सदन में सबसे ज्यादा हंगामा हुआ है. पेगासस के मुद्दे पर सरकार की ओर से संचार मंत्री जवाब दे चुके हैं, लेकिन विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, ‘ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं’: वाले जवाब पर भी खूब हंगामा मचा था. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. जोरदार हंगामे के बीच दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में विपक्ष दलों की ओर से नारेबाजी की जा रही है. विपक्ष की मांग है कि पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा हो. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के कारण अब ओलंपिक में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. मैं उनके लिए यही कहूंगा कि 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाओं से आप गोल्ड मेडल जीतकर आएं. देश को आप से बहुत उम्मीदे हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए पत्र लिखा है. विपक्ष दलों के सांंसदों की बैठक चल रही है. इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन के सांसद शामिल हैं. बैठक की अगुवाई मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं. इस बैठक से पहले खड़गे ने कहा कि सदन में सभी विपक्षी दल पेगासस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. उसके बाद बहुत से अन्य मुद्दे हमारे सामने हैं. पेगासस मुद्दा राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है इसलिए हम इस पर संसद में चर्चा चाहते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल पक्का करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आपकी इस सफलता से गौरवान्वित है. राष्ट्र अब आपकी स्वर्णिम सफलता के लिए कामना कर रहा है.