RAJYOTSAV BJP POLICE CLASH : Chaos at Kawardha State Festival! Police and BJP workers clash, video goes viral
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में राज्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन भारी हंगामा देखने को मिला। पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और कवर्धा थाना सीटी कोतवाली प्रभारी योगेश कश्यप के बीच तीखी झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच न केवल गाली-गलौच हुई, बल्कि स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी भी मौके पर मौजूद नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान किसी मुद्दे पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई।
अब तक न तो पुलिस विभाग की ओर से कोई बयान आया है और न ही भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्योत्सव जैसे बड़े सरकारी आयोजन में इस तरह का बवाल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।
सूत्रों के मुताबिक, मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अभी जांच में जुटी है। वहीं, विपक्ष का आरोप है कि सरकार के दबाव में पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। लगातार विवादों से घिरता जा रहा कवर्धा राज्योत्सव एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है।
