Trending Nowशहर एवं राज्य

KARREGUTTA OPERATION : कर्रेगुट्टा ऑपरेशन का 9वां दिन, धोबे की दो पहाड़ियों पर जवानों ने किया कब्जा, कर्रेगुट्टा अब सीधे निशाने पर, देखें VIDEO

KARREGUTTA OPERATION : 9th day of Karregutta operation, soldiers captured two hills of Dhobi, Karregutta is now the direct target, watch VIDEO

बीजापुर। KARREGUTTA OPERATION छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर चल रहे नक्सल विरोधी सबसे बड़े कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है। ऑपरेशन के 9वें दिन धोबे की दो पहाड़ियों पर जवानों ने कब्जा कर लिया है, जो अब तक नक्सलियों के नियंत्रण में थीं। यह ऑपरेशन की अब तक की सबसे अहम सफलता मानी जा रही है।

KARREGUTTA OPERATION सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जवानों को धोबे की पहाड़ियों पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से उतारा गया। इन पहाड़ियों पर कब्जा होने से कर्रेगुट्टा पहाड़ी अब सुरक्षाबलों के सीधे निशाने पर आ गई है, जहां कई बड़े नक्सली लीडरों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

KARREGUTTA OPERATION इससे पहले जवानों ने नीलम सराय की पहाड़ी पर भी कब्जा जमाया था। ऐसे में कर्रेगुट्टा पहाड़ी को छोड़कर नक्सलियों के नियंत्रण में रही तीन में से दो पहाड़ियां अब सुरक्षा बलों के कब्जे में हैं। ऑपरेशन की रणनीति के मुताबिक, इन ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा हासिल कर सुरक्षाबल नक्सलियों के गढ़ की घेराबंदी कर रहे हैं।

ऑपरेशन का उद्देश्य

इस बड़े ऑपरेशन का उद्देश्य कर्रेगुट्टा इलाके को पूरी तरह नक्सलमुक्त करना और शीर्ष नक्सली नेतृत्व को खत्म करना है। माना जा रहा है कि कर्रेगुट्टा पहाड़ी में छिपे नक्सली कमांडरों को सुरक्षाबलों ने लगभग चारों ओर से घेर लिया है और जल्द ही अंतिम कार्रवाई हो सकती है।

सुरक्षा बलों की सतर्क रणनीति

KARREGUTTA OPERATION बीते 9 दिनों से CRPF, DRG, और STF के जवान इस कठिन इलाके में लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। वायुसेना, सैटेलाइट इंटेलिजेंस और ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सूत्र बताते हैं कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के कैंप और मूवमेंट की सटीक जानकारी मिल रही है, जिससे ऑपरेशन लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है।

 

 

Share This: