chhattisagrhTrending Now

सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ आज उद्योग मंत्री की बैठक, प्रदेश में सीमेंट के दाम न बढ़ाने के बात पर बनी सहमति

रायपुर। सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ आज उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की बैठक हुई, जिसमे सीमेंट के दाम नहीं बढ़ाने को लेकर सहमति बन गई है. उद्योग मंत्री के साथ हुई इस बैठक में बढ़ी कीमतें वापस लेने पर सहमति बनी है. सीमेंट के दाम बिना सरकार से बातचीत के बगैर नहीं बढ़ाये जाएंगे. अगर भाव बढ़ेगा तो कार्रवाई की जाएगी. अब पुराने रेट में सीमेंट मिलेगा जिस रेट में पहले सीमेंट मिलता था. मामले की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही सीमेंट का भाव बढ़ा दिया गया था इस मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने संज्ञान लेते हुए तत्काल सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों से बात कर दाम कम करवाने के निर्देश दिए गए थे.

मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि सीमेंट उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि और डायरेक्टर के साथ आज बैठक हुई, जिसमे सीमेंट के दाम न बढ़ाने पर सहमति बन गई है. उद्योग मंत्री ने कहा कि अभी गरीबो का आवास बनना है. बहुत सारे काम सरकार के भी चल रहे हैं. प्राइवेट लोग भी अपना मकान और घर बनाते हैं. किसी भी तरीके से गरीबों को इसकी दिक्कत ना हो, भाव किसी रूप में ना बढ़े यह निर्देश दिया गया है. बिना सरकार के अनुमति के कोई भाव नहीं बढ़ेगा. अगर भाव बढ़ेगा तो कार्रवाई की जाएगी. अब पुराने रेट में सीमेंट मिलेगा जिस रेट में सीमेंट मिलाता था.

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: