
रायगढ़। raigarh धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र में हाथियों elephant का आतंक जारी है। इस बीच जंगली हाथियों के द्वारा लगातार उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इसी बीच हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। हाथी और मानव के बीच द्वंद में धरमजयगढ़ dharamjaygarh वन मंडल में 2001 से लेकर अब तक 151 लोगों की मौत हाथी के हमले से हो चुकी है। इसी के तहत बीती रात लगभग 11 बजे धरमजयगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेडरमार निवासी दिलीप हलदार (53) को जंगली हाथी ने कुचलकर मार दिया है।
वहीं धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ अभिषेक जवकात abhishek javkat का कहना है कि वन विभाग के द्वारा हाथी और मानव के बीच द्वंद को रोकने तरह तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। जिसके तहत हाथी का दैनिक गश्त किया जाता है, नियमित पेट्रोलिंग की जाती है, गांव वालों के सहयोग से हाथी मित्र दल का सहयोग मिलता रहा है। निरंतर हाथियों की निगरानी की जा रही है, जिससे जंगली हाथियों की आमद की खबरों से ग्रामीणों को अर्लट किया जाता है। डीएफओ ने यह भी कहा कि हाथी और मानव द्वंद रोकने हर साल जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है।