Trending Nowशहर एवं राज्य

ओपन स्कूल 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम: घर से बैठकर दिया इम्तिहान फिर भी 1102 परीक्षार्थी फेल

रायपुर: कोरोना काल में 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करके रेकॉर्ड बनाने छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल ने 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परिणाम ऑनलाइन घोषित किया। ओपन बोर्ड परीक्षा में 98.30 प्रतिशत बालिकाओं ने उत्तीर्ण होकर इस सत्र बाजी मारी है। बालकों का औसत परिणाम 98.12 प्रतिशत है। 12वीं ओपन परीक्षा के परिणाम इस बार 98.20 प्रतिशत रहा है। घर से प्रश्नों का उत्तर लिखने के बावजूद ओपन बोर्ड परीक्षा में 1 हजार 102 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं।

79 हजार 764 परीक्षार्थियों ने कराया था पंजीयन
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में 79 हजार 764 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। इसमें से 78 हजार 164 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 115 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल विभिन्न कारणों से रोका गया। आरटीडी योजना के अंतर्गत 16 हजार 608 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष 61 हजार 511 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया।

52 हजार 304 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 52 हजार 304 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 6 हजार 982 है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार 119 है। 4 परीक्षार्थियों को पास श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, कोरोना काल में छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल ने परीक्षा का अयोजन करके परिणाम जारी किया है। बोर्ड के पदाधिकारी एवं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी बधाई के पात्र है। जो परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हुए है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता है। वे दोबारा प्रयास में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, मुझे उम्मीद है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: