दंतेवाड़ा भी संडे अनलॉक: अब रात 8 बजे तक खुल सकेंगे मार्केट, पर हफ्ते में एक दिन बंद करनी होंगी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जगदलपुर/दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में अब रविवार को भी दुकानें खुल सकेंगी। इस संबंध मे कलेक्टर ने आदेश जारी कर रात 8 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। पहले जिले में संडे लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए थे। जिसमें अब छूट दी गई है। वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि जिले के निकाय क्षेत्रों में हफ्ते में एक दिन दुकानें बंद रखना जरूरी होगा। इस प्रकार कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करने की बात भी आदेश में कही गई है। दरअसल, जिले में पिछले दिनों कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे थे। जिसके चलते ही यहां संडे लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए थे। खासकर दंतेवाड़ा, किरंदुल , बचेली, गीदम और बारसूर जैसे क्षेत्रों में ज्यादा मामले मिले थे। अब यहां कोरोना केस लगातार घट रहे हैं। इसलिए लॉकडाउन में छूट दी गई है। इसके अलावा निकाय क्षेत्रों में गुमाश्ता एक्ट का पालन कर हफ्ते में एक दिन मार्केट बंद रखना होगा। इसके पहले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जिलों में संडे लॉकडाउन में छूट दी गई थी। फिलहाल राहत के बात ये है कि प्रदेशभर में इन दिनों कोरोना के मामले लगातार कम आ रहे हैं। जहां दूसरी लहर के शुरूआती दिनों ज्यादा मौतें हो रहीं थी। उसमें भी काफी कमी आई है।
दंतेवाड़ा जिले में अब तक कोरोना के 10721 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को यहां सिर्फ 6 केस ही मिले हैं। इस प्रकार 10642 मरीज ठीक हो चुके हैंं। वहीं कोरोना से अब तक 24 लोगों की जान जिले में जा चुकी है। जिले में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है। अगर बात रिकवरी रेट कि की जाए तो जिले में रिकवरी रेट 99.44% है।