दिल्ली । जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक शनिवार को आयोजित होने जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जीएसटी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया ने ट्वीटर के जरिये जानकारी दी।
बता दें कि देश में आम बजट के पेश होने के बाद यह जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक होगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्ली में GST परिषद की 49वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी. इस बैठक में वह आज कई अहम फैसले ले सकती हैं. जिनमें पान मसाला और गुटखा बिजनेस पर टैक्स चोरी को रोकने के लिए अपीलेट ट्रिब्यूनल की स्थापना करने पर चर्चा होने की संभावना है. इसका मकसद टैक्स चोरी पर रोक लगाना है।