Trending Nowदेश दुनिया

लुधियाना की फैक्ट्री में गैस रिसाव से 9 की मौत, 11 बीमार; पुलिस और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में रविवार को एक फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं.घटना गियासपुरा इलाके में हुई।

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गैस लीक होने की वजह का पता नहीं चला है। बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर मौजूद है।

निश्चित रूप से, यह एक गैस रिसाव का मामला है। एनडीआरएफ की टीम लोगों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाएगी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 11 बीमार हैं।

पुलिस मौके पर है और इलाके की घेराबंदी कर दी है। दमकल अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस ने कहा कि डॉक्टरों और एंबुलेंस की एक टीम को भी बुलाया गया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्विटर पर इस घटना को ‘दुखद’ करार दिया और कहा कि हर संभव मदद की जा रही है। मान ने पंजाबी में ट्वीट किया, “लुधियाना के गियासपुरा इलाके में फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही है।”

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: