रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भानुप्रतापपुर विधानसभा में चुनावी सभा कर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में प्रचार करेंगे. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का भानुप्रतापपुर दौरा जारी है. वे आज तीन स्थानों पर जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में वोट मांगेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह चारामा में रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 स्थानों पर आमसभा को संबोधित करेंगे. सीएम रायपुर से सुबह 11.15 बजे भानुप्रतापपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12 बजे कोरर हाईस्कूल मैदान में पहली आमसभा में शामिल होंगे. दोपहर 1.30 बजे ग्राम लखनपुरी तहसील चारामा पहुचेंगे. दोपहर 1.35 बजे से हाईस्कूल मैदान कानापोड़ में आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 3.10 बजे रायपुर लौटेंगे. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव आज 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. हाराडुला, चारामा और भानुप्रतापपुर में जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे. चुनावी प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चारामा में रोड शो करेंगे. इसके बाद भानुप्रतापपुर में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.