Trending Nowशहर एवं राज्य

आबकारी विभाग का दीवाली धमाका?अचानक से बढ़ा दी गई हर बोतल पर कीमत… पढ़े पूरी खबर

रायगढ़। दीपावली के समय दुकान या कंपनियां हर सामान पर ग्राहकों को ऑफर देती है मगर छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन संचालित रायगढ़ की शराब दुकानों में ग्राहकों की जेबे काटी गई। अप्रत्याशित रूप से दिवाली के दौरान शराब की कीमतों में हर बोतल पर 20 से ₹100 तक की बढ़ोतरी कर दी गयी। यह अलग बात है कि एमआरपी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। जिले के शराब दुकान में सरकारी अफसर की शह में शराब की प्रति बोतल एक्स्ट्रा चार्ज की बात सामने आई है।

जी हां आज हम आपको रायगढ़ शहर के जुटमिल मटन मार्केट के पास स्थित शराब दुकान में जो ही रहा है, बता रहे हैं। जहां शराब की बोतलों पर लिखे एमआरपी का कोई मतलब नहीं, यहां कीमत आबकारी विभाग के अधिकारी द्वारा बनाई जाती है। चूंकि नीचे सोशल मीडिया में जारी वीडियो में जिस शराब (ब्रांड – नम्बर वन) की बात हो रही है उसकी कीमत 710 रुपए हैं जो की उसमें लिखित है। पर जब मंदिराप्रेमी शराब खरीदने जाते हैं तो उन्हें एमआरपी से अधिक पैसे देकर शराब खरीदने पड़ते हैं। जिससे मंदिरा प्रेमी काफी आक्रोशित होते हैं पर समाज और लोक लाज के भय से इसका शिकायत नहीं कर पाते।

Share This: